बिसरिया शिक्षा एवं सेवा समिति ने मनाया प्रेरणा दिवस

लखनऊ।राजाजीपुरम के बी-ब्लॉक में रविवार को कन्सन्ड थिएटर ने छठा साहित्यकार प्रेरणा दिवस समारोह मनाया ।समारोह की अध्यक्षता पश्चिम विधानसभा के वरिष्ठ विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने की एवं मुख्य अतिथि  विश्वव्रत शास्त्री रहे।
     संस्था के संरक्षक धुरेन्द्र स्वरूप बिसरिया (प्रभंजन) , अध्यक्ष अशोक सिंहा , सचिव अनुपम बिसरिया , डॉ० शैली श्रीवास्तव , मुख्य अतिथि विश्वव्रत  शास्त्री एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
साहित्यकार प्रेरणा दिवस को प्रेरणा पर्व के रूप में कन्सन्ड थिएटर इसलिए मनाता है कि शरद पूर्णिमा के दिन साहित्यकारो , रंगकर्मियों एवं समाज के समाजसेवियों को प्रेरणा प्रदान करने वाली शक्तियों का सम्मान किया जा सके। कार्यक्रम की संयोजक प्रो. डॉ०उषा सिंहा ने सभी अतिथियों का बुके दे कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में चेन्नई से पधारी डॉ०श्रावणी भट्टाचार्य ,लखनऊ से श्रीमती नीरजा द्विवेदी को शिक्षा एवं हिंदी साहित्य एवं हरिशंकर अवस्थी(राजा अवस्थी) ,राजेश जायसवाल को रंगमंच सिनेमा एवं समाज सेवा के लिए प्रेरणा सम्मान 2019 से एवं डॉ०महेश चंद्र द्विवेदी (पूर्व डी. जी.पी,उत्तर प्रदेश) , डॉ०सुषमा सौम्या, धर्मेन्द्र शर्मा (एडवोकेट) , अजय कक्कड़ सहित 75 लोगो को प्रेरणा श्री एवं प्रेरणा प्रदीप सम्मान से सम्मानित किया गया ।साहित्यकार प्रेरणा दिवस समारोह  बिसरिया शिक्षा एवं सेवा समिति की संस्थापिका रेनुका बिसरिया के जन्मदिवस पर यह आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर एक स्मारिका तथा गिरीश चंद्र वर्मा 'दोषी' की पुस्तक "तसब्बुर" का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कन्सन्ड थिएटर के सचिव अनुपम बिसरिया ने किया।।