लखनऊ। विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को क्षेत्र की सरीपुरा, मानस विहार और माया पुरम में सड़कों का शिलान्यास किया। इन सड़कों की लागत लगभग 18 लाख रुपए होगी और इनका निर्माण कार्य विधायक निधि से कराया जायेगा।
इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय जनता से संवाद भी किया और उन्हें इन क्षेत्रों में कराए जा रहे अन्य विकास कार्यों की जानकारी दी। क्षेत्रीय नागरिकों ने अपनी कुछ समस्याओं से भी विधायक को अवगत कराया। विधायक श्रीवास्तव ने उठाई गई समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। शिलान्यास के अवसर पर सौरभ श्रीवास्तव, मयंक बाजपेई, विजय शुक्ला सुरेंद्र पाल वर्मा ,सुधीर अवस्थी ,वैभव बाजपेई राजेश मिश्रा ,अतुल सिन्हा सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
बिजली,पानी,सड़क अधूरी --भाजपा करेगी पूरी---------सुरेश श्रीवास्तव