इस मौके पर सजी धजी महिलाओं ने डांस,सिंगिंग,गेम्स जैसे रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।समिति की अध्यक्षा मंजुला खरे ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
क्लब के मीडिया प्रभारी डॉ दिनेश माथुर ने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।उत्सव में मीना खरे,सुषमा श्रीवास्तव,सीमा वोहरा,रचना खरे,मधू श्रीवास्तव,पूनम श्रीवास्तव,रेनू मेंहदीरत्ता,रश्मि निगम आदि ने कार्यक्रम में अपनी विशेष प्रस्तुतियां दी।जिनको काफी सराहा गया।
ऐलायंस क्लब इंटरनेशनल के करवा चौथ उत्सव में महिलाओ ने किया धमाल