राजाजीपुराम में आपूर्ति विभाग का छापा लखनऊ।राजाजीपुरम आपूर्ति विभाग की टीम ने पारा के बुद्धेश्वर स्थिति शिवपुरी आदर्श बिहार मे इन्डियन गैस एजेन्सी के सिलेन्डरो मे हो रही अवैध  रिफलिंग का भंण्डाफोर किया है | डीएसओ संन्तोष कुमार के नेत्रत्व मे टीम के छापेमारी के दौरान अवैध रिफलिंग कर रहे लोग मौके से भाग निकले। टीम ने शिवपुरी स्थिति खुशी डेयरी के बगल खाली प्लाट से इन्डियन गैस एजेन्सी के  एक कामर्शियल सिलेन्डर के साथ 9 खाली और 10 भरे हुए घरेलू गैस सिलेन्डर बरामद किया है | मौके पर मौजूद डीएसओ संन्तोष कुमार ने बताया कि खाली प्लाट मे बनी झोपड़ी मे अवैध गैस रिफलिंग की जा रही थी | टीम को मौके से रिफलर मशीन और नाप मशीन (काँटा) बरामद किया है | उन्होने बताया कि टीम के पड़ताल के दौरान रिफलर द्वारा प्रत्येक गैस सिलेन्डर से 1.1 किलोग्राम से लेकर 4.6 किलोग्राम तक गैस की कटौती कर उपभोक्ताओ को सिलेन्डर वितरित किया जाता है | टीम ने बरामद गैस सिलेन्डर को कब्जे मे लेकर राजाजीपुरम इन्डियन गैस सर्विस को सुपुर्द कर दिया |  डीएसओ ने बताया कि अवैध रिफलिंग की रिपोर्ट जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद दोषी एजेन्शी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया जायेगा | टीम मे क्षेत्रीय राजाजीपुरम आपूर्ति कार्यालय की खाद्य इस्पेक्टर मुन्नी भट्ट , चौक के खाद्य इस्पेक्टर सुधीर श्रीवास्तव , मौजूद रहे |