लखनऊ।नवरात्रि में राजाजीपुरम के मीना बेकरी चौराहा के पास श्री ओंकारेश्वर नवयुवक सेवा समिति की ओर से नौ दिवसीय माँ वैष्णो देवी के अदभुत दरबार में  रविवार को दर्शन के लिए काफी लंबी कतारें लगी रही।इस अवसर पर विशाल मेला भी लगा।      समिति ने यहाँ जम्मू के श्री वैष्णो देवी दरवार की तर्ज पर पहाड़नुमा झांकी बनायी है जिसमें चरण पादुका मंदिर,अर्धकुमारी मंदिर,वाण गंगा,साई बाबा,कैलाश पर्वत पर महाकाल,ब्रह्मा और विष्णु भगवान के मंदिरों के भी दर्शन झांकी में कराने की व्यवस्था की गई है। ज्वाला जी से ज्योति लायी गई है।8अक्टूबर को रावण वध के साथ ही झांकी का समापन किया जायेगा।       समिति के अध्यक्ष राजीव पांडेय,अखिलेश त्रिवेदी और पंकज पांडेय ने बताया कि समिति के लोग 27 सालो से निरंतर माँ वैष्णो के दर्शन कराने का काम कर रहे है।विधानसभा अध्यक्ष हृदय नरायन दीक्षित,विधायक सुरेश श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोगों ने अपने आने की अनुमति प्रदान कर दी है।        नवरात्रि में क्षेत्र के इस सबसे बड़े आयोजन के लिए लोगो मे भी उत्साह है।बाहर से आये दुकानदारो ने भी अपनी दुकाने सजा दी है।झूले भी लग गए है।