लखनऊ।नवरात्रि के मौके पर राजाजीपुरम के मीना बेकरी चौराहा के पास श्री ओंकारेश्वर नवयुवक सेवा समिति की ओर से नौ दिवसीय माँ वैष्णो देवी का अदभुत दरबार सजाया जा रहा है।जो कि रविवार से दर्शन के लिए खुल जायेगा।इस अवसर पर विशाल मेला भी लगेगा। समिति के अखिलेश त्रिवेदी ने बताया कि जम्मू के श्री वैष्णो देवी दरवार की तर्ज पर पहाड़नुमा बनी झांकी में यहाँ भी चरण पादुका मंदिर,अर्धकुमारी मंदिर,वाण गंगा,साई बाबा,कैलाश पर्वत पर महाकाल,ब्रह्मा और विष्णु भगवान के मंदिरों के भी दर्शन झांकी में कराने की व्यवस्था की गई है।समिति के लोग ज्वाला जी से ज्योति ला रहे है।8अक्टूबर को रावण वध के साथ ही झांकी का समापन किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष राजीव पांडेय ने बताया कि समिति के लोग 27 सालो से निरंतर माँ वैष्णो के दर्शन कराने का काम कर रहे है।मोहदम्मद अख्तर और राजू के 10 लोगो की टीम 16 सितंबर से झांकी को अंतिम रूप देने में लगी है।विधानसभा अध्यक्ष हृदय नरायन दीक्षित,विधायक सुरेश श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोगों ने अपने आने की अनुमति प्रदान कर दी है। नवरात्रि में क्षेत्र के इस सबसे बड़े आयोजन के लिए लोगो मे भी उत्साह है।बाहर से आये दुकानदारो ने भी अपनी दुकाने सजा दी है।झूले भी लग गए है।4000 सकवयर फ़ीट में सजी झांकी के लिए रविवार से लंबी कतारें लगनी शुरू हो जाएगी और जय माता दी के जयकारे गूंजेंगे।
Popular posts
समाजसेवी सुनील शुक्ला की टीम ने राजधानी में पाँच हज़ार जरूरत मंदो को पहुचाई राहत सामग्री
• अभय वाजपेयी
मीतू सिंह ने किया कुँवर ज्योति प्रसाद वार्ड में मास्क वितरण
• अभय वाजपेयी
कांग्रेसी नेता नीलम तिवारी ने बांटे मास्क
• अभय वाजपेयी
श्रीजयराम सेवा धर्म संस्थान ने पचास हज़ार लोगो को पहुँचाई राहत सामग्री
• अभय वाजपेयी
उस भीषणतम गैस त्रासदी को अभी भुगत रहा है भोपाल
• अभय वाजपेयी
Publisher Information
Contact
infoindianshakti@gmail.com
05222411333, 9935076333
Lucknow
About
निष्पक्ष, निर्भीक, हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र और वेब पोर्टल
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn