लखनऊ।अखिल भारतीय अगीत परिषद, मतदाता परिषद और नवसृजन साहित्यिक एवम सांस्कृतिक संस्था ने रविवार को राजाजीपुरम के सिटी कान्वेंट कॉलेज मे शिक्षको,बुद्धजीवियों और साहित्यकारों का नागरिक अभिनंदन किया। शिक्षाविद अनुराधा उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा डॉ शिव मंगल सिंह ने वाणी वंदना की।मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव और सहित्यभूषण डॉ रंग नाथ मिश्र ने सौरभ श्रीवास्तव,यतीश चतुर्वेदी,शैलेश वाजपेयी,मनोज धवन,राम नाथ मिश्र, बी जी गोस्वामी,बेअदब लखनवी,पार्थो सेन,विजय लक्ष्मी मिश्रा, तेज नारायण श्रीवास्तव,अखिलेश निगम,गिरीश मिश्रा, केशव पांडेय,राम बहादुर,शिव पाल सावरिया, प्रशांत सेठ,डॉ जिया राम वर्मा सहित कई लोगो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो वी जी गोस्वामी की कृति गुरु महिमा का लोकार्पण किया गया।कवियों ने सरस काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया।डॉ योगेश ने संचालन तथा अनुराग मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।