इंडियन शक्ति लखनऊ। पारा थानान्तर्गत देवरिया से दिल्ली जा रही रोडवेज बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी।
गुरुवार देर रात पुराना पारा थाना के सामने डिवाइडर से रोड क्रास कर रहे युवक को देवरिया से दिल्ली जा रही यात्री बस ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।बस में सावरिया बैठी थी। भाग रही बस को लोगो ने दौड़ा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
इंसपेक्टर रणजीत सिंह भदौरिया ने सुझबूझ के साथ लोगो को समझाया और यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक रवाना कर देवरिया निवासी बस ड्राइवर विजय प्रताप को अरेस्ट कर लिया।मृतक की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है।