महिला से छेड़छाड़ कर दबंग ने कपड़े फाड़े

 


लखनऊ।घर मे अकेली रह रही महिला को पा कर पास ही रहने वाले दबंग ने उससे छेड़छाड़ शरू कर दी।जिस का विरोध करने पर उस के कपड़े फाड़ दिए।जिस पर महिला ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर आय लोगो ने उसे पकड़ लिया ।पुलिस मामला दर्ज कर जाँच कर रही है।


पारा के बुद्धेश्वर मंदिर स्थित एक कॉलोनी में महिला अपने बच्चों के साथ रहती हैं। महिला के पति विदेश में नौकरी करते हैं। महिला का कहना है कि सोमवार को बच्चे स्कूल चले गये। बड़ा बेटा किसी काम से गया था वह घर में अकेली थी। इस बीच दबंग रामनरेश रावत निवासी पारा गांव अपने दो साथियों के साथ घर मे घुस आये और घर के दरवाजा को अन्दर से बंद कर छेड़छाड़ करने लगे। महिला के विरोध करने पर आरोपी रामनरेश ने महिला के कपड़े फाड़ दिया। महिला अपनी आबरू बचाने के लिए कमरे की तरफ  भागी तो आरोपी ने उसको पकड़ लिया और घसीट कर ले जाने लगे। महिला ने अपने बचाव के लिए शोर मचाया। शोर सुन आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे तो आरोपी महिला को धमकी देते हुए फरार हो गये। खबर मिलते ही पीडि़ता का बेटा भी वापस घर लौट आया। इसके बाद वह लोग शिकायत लेकर पारा कोतवाली गये।  पुलिस ने घण्टों महिला से घटना के बारे में पूछताछ करने के बाद पीडि़ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कर ली। वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर पारा रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया बिल्डिंग ठेकेदार रामनरेश रावत ने बिल्डिंग गलत निर्माण कार्य कर अधूरी बिल्डिंग निर्माण कार्य छोड़ दिया था। रामनरेश रावत ने अघर पने दो साथियों के साथ महिला को घर में अकेली देखकर उससे छेड़छाड़ करने लगा। आरोपियों के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।