इंडियन शक्ति लखनऊ l पारा के भपटामऊ मे गुरूवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियो मे किशोरी ने फाँसी लगाकर जान दे दी |मूल रूप से उन्नाव निवासी किसान रामनरायण परिवार के साथ भपटामऊ मे रहते है | उपनिरीक्षक अशोक सिंह के मुताबिक बब्ली करीब दस बजे छत पर बाथरूम मे कपडे धोने के लिये गई थी |एक घंन्टे तक बब्ली नीचे नही उतरी तो माँ राजकुमारी छत पर गई तो बाथरूम मे बब्ली को फाँसी के फंन्दे से लटकता पाया | रामनरायण की 18 वर्षीय बेटी बब्ली शर्मा संदिग्ध कारणो से मकान के छत पर बने बाथरूम मे राड से शर्ट के सहारे फाँसी लगाकर जान दे दिया | छत पर बने बाथरूम मे दरवाजा नही लगा था | सूचना पर पहुँची पुलिस को कोई सुसाइट नोट नही मिला है | बब्ली तीन बहनो और एक भाई मे तीसरे नंम्बर पर है |
किसान की बेटी ने संदिग्ध परिस्थितियो फांसी लगाकर की आत्महत्या