दीपक सिंह।। इंडियन शक्ति न्यूज़ लखनऊ। राजाजीपुरम के सी ब्लॉक स्थित सेंट जोजफ इन्स्टिट्यूटशन का दो दिवसीय 33 वां स्थापना दिवस बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया | कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे कानून मंत्री ब्रिजेश पाठक का संस्था के संस्थापक चेयरपर्सन श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ परम्परागत रुप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया | कार्यक्रम के शुभारम्भ मे बच्चो ने माँ दुर्गा की वन्दना के बाद स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया | | इस अवसर पर बच्चो ने मनमोहक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी | रंगारंग कार्यक्रम की श्रंखला मे बच्चो ने हम से तंग है हम इनसे तंग के माध्यम से मोबाइल के लाभ हानियां बतायी | तो अपर केजी के नन्हे मुन्हे बच्चो ने जंगल जंगल बात चली है , गरजे गरजे गजराज गीत पर मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया | विशिष्ट प्रस्तुति मे कक्षा दस व ग्यारह के छात्र छात्राओ ने मतदान महादान नाटक के माध्यम से अपने व देश के अच्छे भविष्य के लिये उपस्थित हजारो लोगो से वोट डालने की अपील किया | इस मौके पर सेंट जोजफ समूह की पत्रिका स्मृतिका के 33 वे अंग का विमोचन कर कानून मंत्री ब्रिजेश पाठक ने मौजूद अभिभावक और युवाओ को शत प्रतिशत वोट डालने की शपथ भी दिलाई गई | इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती शबनम रजा , पार्षद शिवपाल सांवरिया अध्यापक नम्रता , अनुपम चौधरी ,सीमा , राजेश , सहित अन्य अध्यापक , अभिभावक , व छात्र छात्राएं मौजूद रहे |