रोटी सेवा संस्थान ने असहाय व जरूरतमंदों लोगो को खाद्य सामग्री का वितरण।।

इंडियन शक्ति न्यूज़ लखनऊ।रोटी सेवा संस्थान ने मंगलवार को राजाजीपुरम में असहाय  व जरूरतमंदों लोगो को सब्जी,रोटी ,फल और मिठाई  का  वितरण किया।



ऐशबाग मंदिर राजाजीपुरम मंदिर नाका एवं आसपास  की मलिन बस्तियों में घर घर जाकर बच्चों को पंक्ति में बैठा कर लगभग 630 पैकेट सामग्री वितरित की गई । संस्था के संस्थापक सीटू शुक्ला भाई जी ने कहा संस्थान का मुख्य उद्देश्य  समाज का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।संस्थान की ओर से नवीन ,आस्था शुक्ला , सरिता तिवारी,  रेनू शुक्ला, साधना प्रजापति, ममता द्विवेदी, अंशिका शुक्ला,  गीता  सोमानी ज्योत्सना श्रीवास्तव, पप्पू मालवीय , विवेक दुग्गल सुधीर अवस्थी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।