"राजाजी पुरम जन सेवा समिति" द्वारा शिक्षा सामग्री वितरित
लखनऊ इंडियन शक्ति। "राजाजी पुरम जन सेवा समिति" द्वारा रेलवे स्टेशन आलमनगर के पश्चिमी केबिन के निकट स्थित"प्राथमिक विद्यालय"सत्र प्रारम्भ होने पर समिति ने सहयोगी भावना से उपस्थित नवोदित स्कूली 85 बच्चो को किताब,कापी, पेंसिल बॉक्स,टिफिन बॉक्स, ड्रॉइंग कलर, पेंसिल, पटरी, रबर, कटर, आदि आवश्यक शिक्षा सामग्री उपलव्ध कराई, समिति का अल्प  प्रयास, गुरुजनों का सहयोगी भाव  से नन्हे मुन्ने नवोदित स्कूली बच्चो का उत्साह देखते ही बन रहा था। समिति "अध्यक्ष"  शैलेश बाजपेयी 'शीलू' ने गुरुजनों को सहयोग हेतु धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे इस तरह के प्रयास निरन्तर भविष्य में  भी चलते रहेंगे,ताकि "भविष्य के भारत"नौनिहालों में शिक्षा के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़े और विश्व में भारत भी शतप्रतिशत शिक्षा में अपना योगदान दे सके।


समिति "अध्यक्ष"  शैलेश बाजपेयी 'शीलू' नवोदित स्कूली बच्चो के साथ

 

 कार्यक्रम मेंशैलेश बाजपेयी 'शीलू' नरेश चंद शर्मा,आशीष द्विवेदी, राकेश मिश्रा, गंगा प्रसाद शुक्ला,विजय रवि, मनोज धवन, मीना गुप्ता, सीमा शर्मा,रीना साहू, ज्योति साहू,कुसुम गुप्ता, अमिता निगम,शिखा श्रीवास्तव, नमृता दीक्षित, प्रेमा बैनर्जी, गीता गुप्ता,अर्चना बाजपेयी, महावीर प्रसाद 'राज' रामेन्द्र वर्मा,लोकेश शर्मा, मानव राघव,प्रतीक पांडेय,अजय त्रिपाठी 'भोले, निशांत निगम, नीलेश श्रीवास्तव, राजू भूटानी, खुशवन्त नाहील, बृजेश निगम, पंकज प्रजापति,आलोक सिंहा,मनीष निगम, अखिलेश कुमार, अमित साथी,अवधेश साहू आदि लोग उपस्थित थे।