नफरत की राजनीति कर रही है बीजेपी, आचर्य प्रमोद कृष्णम

लखनऊ ,इंडियन शक्ति न्यूज़।  संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में आज केन्द्रीय चुनाव कार्यालय सहित लखनऊ के सभी विधानसभावार चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया गया। सलेमपुर में स्थित केन्द्रीय कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर सर्वधर्म पाठ एवं महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्री पी0एल0 पुनिया जी मौजूद रहे।



 उद्घाटन के मौके पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब की पोषक लखनऊ की धरती प्यार और मुहब्बत का पैगाम देती है। नफरत का जहर घोलने वाली भारतीय जनता पार्टी देश भर में नफरत की राजनीति कर रही है, नफरत हारेगी मोहब्बत जीतेगी। लखनऊ के चुनाव में नफरत बांटने वालों को उखाड़ फेंकने का काम आम अवाम करेगी। देश जब आजादी की लड़ाई लड़ रहा था तो यही भाजपा एवं संघ के लोग अंग्रेजों की गुलामी कर रहे थे और आज हमसे देशभक्ति पर प्रमाण पूछ रहे हैं। भाजपा ने 2014 में जो वादे किये थे वह आज भी एक भी पूरे नहीं किये गये आज वही प्रश्न भाजपा से जनता पूछ रही है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अटल जी की अस्थियों पर राजनीति करने वाली भाजपा ने अटल जी के सम्मान में कुछ भी नहीं किया उन्होने कहा कि लखनऊ में जनता ने यदि मुझे सेवा करने का अवसर दिया तो लखनऊ में कल्कि पीठ द्वारा अटल जी की भव्य प्रतिमा लगायी जायेगी।



इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा'मोना', पूर्व मंत्री श्री सईदुज्जमां, पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी, पूर्व विधायक श्री विनोद चैधरी, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला एडवेाकेट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता  श्री अशोक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सिराजवली खां'शान', श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री एस0पी0 गोस्वामी, श्रीमती शमीना शफीक, श्री मुनीश चैधरी, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री मुकेश सिंह चैहान, श्री प्रदीप कनौजिया, श्री रामपाल शर्मा, श्री संतोष सिंह, श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री विश्वनाथ चतुर्वेदी मोहन, श्री गुड्डे नवाब, श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, श्री संजय सिंह, श्री प्रदीप सिंह, श्री अमित चैधरी पार्षद, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री योगेश्वर सिंह, श्री अलीम सिद्दीकी पार्षद, श्री इमरान अंसारी, श्री प्रदीप गौड़, श्री इन्द्रजीत सिंह, श्री जमशेद रहमान, श्री हसन अब्बास, श्री कमाल याकूब, श्री अशोक बाल्मीकि, श्रीमती प्रतिमा धवन, श्री डी.आर. सिंह, श्री मनोज तिवारी, श्री अली आगा, श्री नितिन शर्मा, श्रीमती नीलम सिंह, श्रीमती शीला मिश्रा सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।

इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आज आलमबाग स्थित पूरन नगर में कैण्ट विधानसभा का उद्घाटन किया। मौलवी गंज स्थित मध्य विधानसभा कार्यालय, अशरफाबाद स्थित रफी अहमद सिद्दीकी के आवास पर पश्चिमी विधानसभा कार्यालय तथा 45 लक्ष्मणपुरी में पूर्वी विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा किया गया।