लखनऊ। राजाजीपुरम में बुद्धवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक रेस्टोरेंट मैं शाम के समय अचानक आग लग गई।जिससे धुआ निकलने लगा। रेस्टोरेंट से धुआं निकलते देख भगदड़ मच गई।आनन फानन में दमकल समेत पुलिस कर्मियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने फौरन आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई,
तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम निवासी विशाल अरोड़ा की रूपम टेलर चौराहे के पास तीन मंजिला व्यवसायिक बिल्डिंग बनी हुई है। इसके पहली, दूसरी और तीसरी माले पर रेस्टोरेंट और ऑफिस बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि इसी बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर आशियाना निवासी राजशेखर और अश्विनी पांडे का चटकारे बाइट के नाम से रेस्टोरेंट है। जहां पर शाम के समय करीब 6:00 बजे कुछ लोग खानपान के लिए आए हुए थे। इस दौरान बख्शी का तालाब निवासी राजकुमार सिंह रेस्टोरेंट के किचन में कस्टमर के लिए डोसा बना रहा था। इस दौरान अचानक भट्टी में आग लग गई। इससे धुआं निकलने लगा। यह देख कार्य कर रहा भानु शोर मचाता हुआ बाहर की तरह भागा। धुआं और कारीगर के शोर मचाने पर लोग घबराकर भाग खड़े हुए। इस दौरान पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया। आनन फानन दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। रेस्टोरेंट किचन जल गया है। बड़ा हादसा होने से बचा।बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लिबर्टी फुटवियर का शोरूम समेत गो 69 पिज़्ज़ा का रेस्टोरेंट बना हुआ है। इसके ऊपर चटकारे बाईट समेत अन्य ऑफिस बने हुआ है। इसके ऊपर इंटरनेशनल बीपीओ की फ्रेंचाइजी का काम करने का ऑफिस खुला हुआ है। जिस समय आग लगी उस समय तीनों फ्लोर ऊपर काफी संख्या में लोग मौजूद थे। रेस्टोरेंट में भी कई सिलेंडर रखे हुए थे। लोगों का कहना था कि आग भट्टी से पकड़ी गई थी। अगर आग सिलेंडर तक पहुंच जाती और धमाके हो जाते तो पूरी बिल्डिंग धराशाई हो सकती थी। इससे कई लोग घायल या चोटिल हो सकते थे।दमकल कर्मी और पुलिसकर्मियों की मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया। बड़ी घटना होने से बच गई।
आवासीय मकान में शॉपिंग काम्प्लेक्स और ऊपर से बिल्डिंग पर लगा लगा गगनचुम्बी मोबाइल टावर के अलावा फायर फाइटिंग का कोई इंतजाम नही।ये हाल है आबादी के बीच बने इस कम्प्लेक्स का।यही नही बीती 31मार्च को इसी विशाल अरोरा के ई 2232 स्थित मकान की तीसरी मंजिल पर लगे मोबाइल टावर का फाउंडेशन गिरने से दो मकान और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई थी,