लखनऊ। विकास और स्वच्छ भारत की बड़ी बड़ी बाते करने वाली सत्तारूढ़ पार्टी का दावा खोखला साबित हो रहा है। और पार्टी की साख पर बटा लगाने का कार्य कर रहे है पार्टी के ही पार्षद राजीव कृष्ण त्रिपाठी ,जब जनता ने विकास कार्य न होने पर विरोध जतया तो पार्षद महोदय जनता से ही बदसूलकी आमादा हो गए।
राजधानी लखनऊ की संभारत कॉलोनी में शुमार राजाजीपुरम वार्ड का हाल किस कदर बदहाल हो चूका है वो इन तस्वीरो से पता चलता,
मामला राजाजीपुरम वार्ड के बी ब्लॉक स्थित अम्बा पैलेस के पास का है।यहाँ के निवासी अजय नारायण श्रीवास्तव,वाई पी गुलाटी,हरगोविंद,राजीव बत्रा,सुधीर पांडेय,जसवीर सिंह और अभिषेक गुप्ता आदि ने बताया कि कई बार पार्षद,विधायक,मेयर और आई जी आर एस पर शिकायत के साथ ही मुख्यमंत्री को भी इस संबंध में पत्र लिखा लेकिन अभी तक कोई हल नही निकला।बल्कि नाले से बदबू और तेज़ आने लगी है जिससे लोंगो का जन जीवन नरकीय हो गया है.
.स्थानीय निवासी आगामी चुनाव का वहिष्कार करते है।सड़क टूटी है नाले से बदबू आ रही है।वोट मांग कर शर्मिंदा न करे।सड़क के दोनों ओर लगे बैनर देखकर भड़के पार्षद ने एक बैनर हटवाया और स्थानीय लोगो को धमकाया कि अब करवा लो काम । इससे लोगो मे आक्रोश व्याप्त है
जब बैनर टांग कर विरोध जताया तो स्थानीय बी जे पी पार्षद राजीव कृष्ण त्रिपाठी भड़क गए और एक बैनर हटवा दिया और दूसरे बैनर की ओर बढे तो लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया।हंगामा बढ़ते देख अब करवा लो काम की धमकी देते हुए चलते बने।जिससे लोगो मे गुस्सा है।अखिल भारतीय मतदाता परिषद ने भी इसका विरोध किया है।