लखनऊ के बाज़ार खाला में बेखौफ बदमाशों ने की टप्पेबाजी




 

इंडियन शक्ति न्यूज़ लखनऊ। बाज़ार खाल थाना क्षेत्र मे टप्पेबाज़ो ने गुरुवार को अपने घर से सुबह मंदिर गई एक 57 वर्षीय महिला के ज़ेवर मोहल्ले वालो के सामने उतरवा लिए और किसी को उन टप्पेबाज़ो पर शक भी नही हुआ। टप्पेबाज़ो ने महिला को आचार संहिता लगी होने का हवाला देकर ज़ेवर पहनने पर जुर्माने की बात कही और कागज की पुडिया मे जेवर रखवा कर महिला को घर भेज दिया लेकिन पुड़िया खोलने पर निकली काॅच की चूड़िया । ठगी का शिकार हुई महिला की तहरीर पर बाज़ार खाला कोतवाली मे अज्ञात टप्पेबाज़ो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीअीवी और सर्विलांस की मदद से उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार बाज़ार खाला की ऐशबाग पीली कालोनी मे सत्य नारायण अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते है। सत्यनारायण की पत्नी श्यामा अगवाल रोज़ की तरह अपने घर के सामने पार्क मे बने मंदिर मे गुरूवार की सुबह करीब सात बजे दर्शन करने गई थी ये मंदिर उनके घर से महज़ 50 मीटर की दूरी पर है। श्यामा मंदिर से दर्शन कर घर की तरफ लौट रही थी तभी उन्हे पल्सर मोटर साईकिल सवार दो लोगो ने रोका और अपने आपको पुलिस कर्मी बता कर श्यामा से कहा कि आचार संहिता लगी हुई है ऐसे मे आप ज़ेवर पहने हुए है जेवर पहनने पर आपको जुर्माना अदा करना पड़ सकता है । टप्पेबाज़ो ने श्यामा से जेवर उतारने को कहा तो उन्होने गले की चैन और कान के रिंग उतारे तो टप्पेबाज़ो ने उनसे जेवर लेकर कागज की पुडिया मे रख कर उन्हे दिए और घर जाने को कहा जिस समय टप्पेबाज़ श्यामा के ज़ेवर उतरवा रहे थे उस समय मोहल्ले के कई लोग भी आस-पास मौजूद थे लेकिन किसी को टप्पेबाज़ो पर शक नही हुआ । श्यामा जब अपने घर गई और उन्होने कागज़ की पुडिया खोली तो उसमे काॅच की चुड़िया देख कर उनके होश उड़ गए उन्होने पुलिस को सूचना दी । सीओ बाज़ार खाला अनिल कुमार यादव ने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे मे टप्पेबाज़ो की तसवीर कैद हो गई है उन्होने बताया कि टप्पेबाज़ो ने घटना स्थल पर खड़े होकर अपने मोबाईल फोन से किसी से बात भी की है सर्विलांस की मदद से नम्बर का पता लगाया जा रहा है। उन्होने कहा कि टप्पेबाज़ जल्द पकड़े जाएगे।