होली मिलन समारोह पर हुआ कवि सम्मेलन

 


 


   
इंडियन शक्ति न्यूज़ लखनऊ। मोहान रोड स्थित रानी अवन्ती बाई लोधी संस्थान में रविवार को लोधी समाज की ओर से होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रामकुमार वर्मा मौजूद थे।
  कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन व वीरांगना अवन्ती बाई लोधी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। कवि सम्मेलन में कवि राजेन्द्र कात्यायन ने ये सेल्फी लेवैका लफडा हमरी समझ में नाय आवा, फोटो के चक्कर में चारि कोने का मुॅह बनावा...., कवि हरिमोहन बाजपेई ने मोबाईल पर मन रहा होली का त्योहार, राष्ट्रीयता संस्कृति के हम भी चैकीदार...., सहित अरविन्द झा, कुलदीप किशोर, सरसिज त्रिवेदी, भोलानाथ अधीर, सरला शर्मा, सुनील गुप्ता आदि कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुतकर लोगों की तालियां बटोरी। इस मौके पर विजय लोधी, राजकुमार, नारायण लोधी, हरिसिंह, रामशंकर राजपूत, अजीत लोधी, शंकर राजपूत सहित तमाल लोधी समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। 
  वहीं उधर बुद्धेश्वर स्थित आदर्श बिहार में भारत कल्याण मिशन ट्रस्ट की ओर से होली मिलन व कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस मौके पर कवि सौरभ श्रीवास्तव ने बाहुबली हॅू मैं भुजबल से करता अरिदल का संहार, थर थर काॅपे है जग सारा जब गूंजे मेरी हुंकार....., कवि डा अशोक अज्ञानी ने जलाते होलिका करते सशक्तीकरण की बाते, बताए आप हिरण्यकश्यपों को कब जलाएंगे...., कवि अखिल आनन्द ने रूठी बीबी को मनाने की जरूरत क्या है....सहित मित्र विपुल, सूर्यप्रकाश, आलम फैजाबादी, मनीष मगन सहित कई कवियों ने अपनी रचनांए प्रस्तुतकर लोगों लोगों की तालियां बटोर कर होली की बधाई दी। इस मौके पर विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मान सिंह, मयंक बाजपेई, ज्योति सिंह, मुन्नी पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।