भजन 'मोहन से दिल क्यों लगाया है ये वो जाने या मैं जानू' सुन मंत्रमुग्ध हो गये मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ

 



इंडियन शक्ति लखनऊ। स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका इंटर कॉलेज मोहान रोड पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बच्चो का भजन 'मोहन से दिल क्यों लगाया है ये वो जाने या मैं जानू' सुन मंत्रमुग्ध हो गये।



 बुद्धवार सुबह10.50 बजे  कॉलेज पहुचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले स्वागत कर रही मुस्कान,नीलम और शिवांगी से नाम के साथ ही पढ़ाई,भोजन और ड्रेस के बारे में जानकारी ली।फिर रूम नंबर11 में उपस्थित 51 बच्चो से भी हाल चाल जान विदाई लेने लगे तभी बच्चो ने एक भजन सुनाने का निवेदन किया तो मुख्यमंत्री ने अनुमति दे दी।निहारिका,लक्ष्मी,इंदु,सलोनी और तबस्सुम की टीम ने मोहन से दिल क्यो लगाया है ये वो जाने या मैं जानू भजन सुनाया।मुख्यमंत्री ने भी बच्चो की काफी सराहना की।15 मिनट रुकने के बाद विभागीय अधिकारियों को ख्याल रखने के निर्देश देने के साथ ही मुख्यमंत्री 11.05 पर कॉलेज से अयोध्या के लिए निकल गए।प्रधानाचार्या संतोष कुमारी गुप्ता ने बताया कि इस समय कॉलेज में100 बच्चे पढ़ायी कर रहे है।