इंडियन शक्ति न्यूज़ लखनऊ। बीती रात आंधी पानी के चलते राजाजीपुरम ई ब्लाक मिनी स्टेडियम के पास तीन मंजिला इमारत पर लगा टावर आंधी की चपेट में आकर गिर गया। जिससे अगल बगल के दो मकान व एक चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
राजाजीपुरम ई ब्लाक मिनी स्टेडियम के पास विशाल अरोड़ा के तीन मंजिला मकान में एयरटेल कम्पनी का टावर लगा हुआ था। बीती देर रात आंधी पानी के चलते टावर टूटकर नीचे गिर गया। टावर गिरने से पड़ोसी डा आर के गौतम का मकान के शीशे व कार और परचून दुकानदार दुखहरन का छज्जा रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं डा आर के गौतम व दुखहरन बताते हैं कि पिछले साल पहले रिहायशी इलाके में एयरटेल कम्पनी का टावर लगाया गया था। जिसका क्षेत्रीय लोगोें ने विरोध भी किया था। उसके बाजवूद टावर नहीं हटा था। घटना को लेकर डा आर के गौतम ने तालकटोरा थाना में विशाल अरोड़ा के खिलाफ तहरीर भी दी है। वहीं घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है।