इंडियन शक्ति लखनऊ। कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम के समर्थन में कल कम्प्यूटर बाबा के नेतृत्व में देश भर से आए हज़ारों साधु संत करेंगे हट योग और पदयात्रा (रोड शो)। हट योग के ज़रिए आचार्य प्रमोद कृष्णम की जीत की करेंगे कामना।
बुधवार सुबह 11:00 बजे फूलेलाल पार्क में होगा हट योग हनुमान सेतु मंदिर से होते हुए गांधी प्रतिमा तक करेंगे पदयात्रा।
कम्प्यूटर बाबा ने तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि मोदी सरकार को हटाने के लिए सभी संत एकजुट है। मोदी सरकार झूठी है और इस पर से उनका विश्वास उठ चुका है। राम नाम पे राजनीति करने वाली योगी सरकार अब सैनिकों की शहादत पे वोट माँग रही है जबकि नोटबंदी और जीएसटी जैसी चीज़ें जो मोदी सरकार ने की उस पर वोट नहीं माँग रही। योगी सरकार को हटाने के लिए सभी साधु एक मन बना चुके है।
सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के 5000 से अधिक वकीलों ने कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम् को समर्थन दिया ! जिसमे सरोज शुक्ला राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, बोधलाल शुक्ला, संजीव पाण्डेय, धीरेन्द्र सिंह"धीरू", ध्रुव सिंह, नन्द नन्दन स्वर्णकार, सिंपल कुमारी, सुधीर श्रीवास्तव, सतेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, अभय सागर, ललित पाण्डेय, हेमंत रावत सहित सैकड़ों एडवोकेट मौजूद रहे !