लखनऊ ब्यूरो इंडियन न्यूज़ ।तालकटोरा इलाके मे सोमवार को उपकेन्द्र से बिजली का बिल जमा कर घर जा रही बुजुर्ग महिला से बाइक सवारो ने अपने को पुलिस कर्मी बताकर आगे लूट होने का झाँसा देकर महिला से जेवरात उतरवाने के बाद कागज की पोटरी मे पत्थर थमाकर रर्फूचक्कर हो गये
टिकैतरॉय स्थिति एलडीए कालोनी निवासी सरोज गौड राजाजीपुरम सी ब्लाक स्थिति उपकेन्द्र पर बिजली का बिल जमाकर घर जा रही थी रास्ते मे दो बाइक सवार चार युवको ने अपने को पुलिसकर्मी बताकर सरोज गौड को आईडी कार्ड दिखाने के बाद बुजुर्ग महिला को आगे लूट होने का झाँसा देने के बाद गहने उतारकर पर्स मे रखने को कहा ।उचक्को ने बुजुर्ग महिला के गहने उतरवाकर एक पोटली थमा कर चलते बने । बुजुर्ग महिला पोटली खोलकर देखा तो उसमे पत्थर निकले । जिसकी सूचना उन्होने पुलिस को देने के बाद अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।