तालकटोरा इलाके में बेखौफ बदमाशो ने की लूट


 


इंडियन शक्ति लखनऊ ब्यूरो ।तालकटोरा थाना के अंतर्गत सपना कालोनी निवासी सीमा (35) पत्नी रमाशंकर गुरूवार दोपहर सी ब्लाक स्थिति  निजी विद्यालय से बच्चे का रिपोर्ट कार्ड  लेकर घर जा रही थी | स्कूल से चन्द कदमो की दूरी पर दो बाईक सवार बदमाशो ने पीछे से सीमा के गले मे पडा सोने का मंगलसूत्र झपट्टा मारकर लूट लिया | सीमा जब तक कुछ समझ पाती तब तक  बाईक सवार बदमाश मौके से फर्राटा भरते हुए फरार हो गये | सीमा के पति रमाशंकर प्राइवेट नौकरी करते है | घटना की जानकारी सीमा ने पुलिस को दी | मौके पर पहुँची पुलिस ने सीसीटीबी फुटेज की पडताल कर रही है | सीमा ने बताया कि बाईक पर दो बदमाश सवार थे जिसमे एक  हेलमेट लगाये  हुए था |