साकिब स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव



 

 


लखनऊ ब्यूरो (इंडियन शक्ति न्यूज़ )।राजाजीपुुरम के साकिब माडल स्कूल में ‘शनिवार को बच्चों की शाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम’ वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस यू के धवन व उर्दू अरबी फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो माहरुख मिर्जा मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो कमर जहाँ व संचालन जाहिर कजलबाश ने किया। 

कार्यक्रम की शुरूआत तराना ए साकबि से हुई। विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर बच्चों ने होली गीत गाकर लोगों को फाग के रस में सराबोर कर दिया। वहीं इस मौके पर बच्चों ने बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं लघु नाटिका प्रस्तुत कर लोगों की तालियां बटोरी।मेधावी छात्र ऐमन शमीम, विकास गुप्ता, सृष्टि अवस्थी, ज्योति, हर्षित अवस्थी सहित कई छात्रों को सम्मानित किया गया। वहीं इस मौके पर जस्टिस यू के धवन ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है बच्चों अच्छी शिक्षा देनें की जिम्मेदारी विद्यालय की है। इस मौके पर पार्षद शिवपाल सांवरिया, डा ताजवर मिर्जा, शाजिया खान सहित तमाम लोग मौजूद थे।