लखनऊ ब्यूरो ।पारा इलाके में खनन कार्य जोरो पर जारी है।देर रात खनन माफियाओ की दुकाने सज जाती है।यही नही जे सी बी और डंपरों के शोर से बच्चो की पढ़ाई और नींद भी छीन गई है।सांठ गांठ के इस खेल में एल डी ए,खनन और पुलिस विभाग की मिलीभगत से लाखों रुपये की मिट्टी का कारोबार फल फूल रहा है।
पारा के मोहान रोड , हंसखेडा रोड सहित पूरे इलाके में नियमो को ताक पर रखकर बिल्डर्स अवैध निर्माण करने के लिए धड़ल्ले से खुदाई करवा रहे है । काकोरी मोड पर बुधवार रात खनन माफियाओ ने चार हजार इसक्वायर फिट बेसमेट को दस फुट गहरा खोदकर तालाब बना दिया । जिसमे हंसखेडा रोड स्थिति एक बेसमेन्ट भी शामिल है। खनन माफियाओ ने मोहान रोड पुलिस चौकी से चन्द दूर हाईवे सडक से सटे एक निजी हास्पिटल के बगल पडे प्लाट को रातो रात तालाब बना दिया ।
खनन माफिया और उनके संरक्षक इतने ताकतवर है कि आवाज उठाने वाले व्यक्ति को फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी देकर उनका मुह बंद कर देते है।असलहों से लैस इनके गुर्गे देर रात घूमते रहते है।
हॉस्पिटल के अवैध निर्माण के संबंध में एल डी ए के जे ई रवींद्र शुक्ला ने बताया कि निर्माण रुकवा दिया गया है।नक्शा बनवाने के लिए कहा गया है।