लखनऊ ब्यूरो इंडियन शक्ति ।लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर निर्वाचन आयोग की उड़न दस्ता टीम तालकटोरा के राजाजीपुरम पालतिराहे पर सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। जहाॅ सोमवार को चेकिंग के दौरान एक कार पकड़ी। जिसमें 47 किलो चांदी के जेवरात थे। लेकिन कार सवार जेवरात की जानकारी नहीं दे सके। जिस पर टीम ने कंट्रोलरूम में सूचना देकर सचलदल वाणिज्यकर व आयकर विभाग को सूचना दी। मौके पर पहॅुची सचलदल वाणिज्यकर की टीम ने कार चालक सहित दोनों युवकों को जेवरात सहित पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर चली गई।
राजाजीपुरम पालतिराहे पर निर्वाचन आयोग की उड़न दस्ता टीम के प्रभारी कृष्णचंद्र गुप्ता व एसआई मानवेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे थे। जहाॅ मोहान रोड की ओर से आगरा नम्बर की आई टवेंटी कार को रोका। जिस पर चालक राजेन्द्र व राज कुमार सिंह बघेल व राकेश कुमार सवार थे। चेकिंग के दौरान टीम ने कार की डिग्गी खोलने की बात कही। लेकिन कार चालक व दोनों युवकों ने डिग्गी खराब होनें की बात कही। जिस पर टीम ने फटकार लगाते हुए डिग्गी खुलवाई जिसमें लगभग 47 किलों चांदी के जेवरात निकले। लेकिन जेवरात के मालिक राजकुमार सिंह बघेल जेवरात के कागजात नहीं दिखा सका। राजकुमार आगरा से जेवरात लेकर चैक सर्राफा बाजार जा रहा था। कागजात न दिखाने पर टीम प्रभारी कृष्णचंद्र गुप्ता ने मामले की जानकारी निर्वाचन आयोग कंट्रोलरूम को दी। जिस पर वाणिज्यकर का सचल दस्ता के असिस्टेंट कमिश्नर अंतरिक्ष श्रीवास्तव व आयकर विभाग इंस्पेक्टर सुनील यादव मौके पर पहॅुचे और जेवरात के मालिक राजकुमार से पूछताछ की। लेकिन राजकुमार टीम को सही जवाब नहीं दे सके। जिस पर टीम राजकुमार व राकेश और चालक राजेन्द्र को जेवरात व कार सहित अपने साथ लेकर चले गए।