लखनऊ (इंडियन शक्ति न्यूज़ )।सहादतगंज मसानी मन्दिर स्थित अवस्थी भवन में शनिवार को आचार्य दयाशंकर अवस्थी `देवेश’ का 85वां जन्मोत्सव समारोह मनाया गया । इस मौके पर काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
जन्मोत्सव के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने दयाशंकर अवस्थी को अंग वस्त्र देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी । कवि कमलेश मोर्य ने मोदी के अलावा भी कोई रास्ता हैं क्या, भारत से इस विपक्ष का कुछ रास्ता है क्या…., डा रंगनाथ मिश्रा सत्य ने जी सकूँ प्रीति की रौशनी में लिए…...प्रो नेत्रपाल सिंह ने देवता से बडी मूर्तियां हो गयीं, नीतियों से बडी जातियां हो गयीं… अशोक पाण्डेय, अवधेश गुप्त, मंजुल मिश्र,हरि प्रसाद मिश्र आदि कवियों ने अपनी रचनांए पढ़़कर जन्मदिन की बधाई दी ।