इंडियन शक्ति लखनऊ। राजाजीपुरम एफ ब्लाक स्थित त्रिमूर्ति मैरिज हाल में राजाजीपुरम जनसेवा समिति की ओर से गुरूवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना से हुई। कवि सम्मेलन में कवि डा रंगनाथ मिश्र सत्य ने अबकी चुनाव लड़िजाव मोरे सईयां, अबकी तो सांसद बनि जाव मेरे सईयां, क्षेत्र की जनता तुम्हे सब मानत, पार्टी के नेता तुम्हें सब जानत..., कवि तेज नारायण राही ने होली का त्योहार होता सदभावना का, इस दिन सबको ही गले से लगाएगे...., सहित मुरली मनोहर कपूर, विजय कुमारी मौर्या,डा सत्यदेव प्रसाद द्धिवेदी, देवेश द्धिवेदी आदि कई कवियों ने अपनी अपनी रचनांए प्रस्तुत कर लोगों की तालियां बटोरी। वहीं लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाईयां भी दी। कार्यक्रम में शैलेश बाजपेयी,सीमा शर्मा, विजय रवि, मनोज धवन, ब्रजेश निगम, अजय त्रिपाठी, नरेश चंद्र शर्मा, रामेन्द्र वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद थे।
होली मिलन समारोह का आयोजन