इंडियन शक्ति न्यूज़, लखनऊ ब्यूरो। लखनऊ के पारा थाना अंतर्गत पिंकसिटी में बीती देर रात परचून दुकानदार से बाईक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर मोबाईल व नकदी लूट ले गए।
मायापुरम निवासी मुकेश कुमार की पिंकसिटी मंदिर वाली गली में परचून की दुकान है। बीती रात मुकेश दुकान बंद कर रहा था। तभी दो बाईक सवार बदमाश आ गए और मुकेश से पानमसाला मांगा। मुकेश मसाला निकालने के लिए दुकान में घुसा। पीछे से दोनो बदमाश भी दुकान में घुस गए और मुकेश को पकड़कर तमंचा लगा दिया और गल्ले में रखी 12 हजार की नकदी व दो मोबाईल फोन लूट ले गए। घटना को लेकर पीड़ित मुकेश ने 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहॅुची पुलिस छानबीन में जुट गई। पीड़ित मुकेश ने बाईक सवार बदमाशों के खिलाफ पारा थाना में मामला दर्ज कराया है।